दुआ के बोल
(दुआ पर 5 हाइकु)
(दुआ पर 5 हाइकु)
*******
1.
फूले व फले
बगिया जीवन की
जन-जन की !
2.
दुआ के बोल
ब्रह्माण्ड में गूँजते
तभी लगते !
3.
प्रेम जो फले
अपनों के आशीष
फूल-से झरें !
4.
पाँव पखारे
सुख-शान्ति का जल
यही कामना !
5.
फूल के शूल
कहीं चुभ न जाए
जी घबराए !
- जेन्नी शबनम (13. 5. 2014)
__________________________