बापू हमारे
*******
1.
एक सिपाही
अंग्रेजों पर भारी,
मिला स्वराज।
2.
देश की शान
जन-जन के प्यारे
बापू हमारे।
3.
कत्ल हो गया
अहिंसा का पुजारी,
अभागे हम।
4.
बापू का मान
हमारा अभिमान,
अब तो मानो।
5.
अस्सी थी उम्र,
अंग्रेजों को भगाया
निडर काया।
6.
मिली आज़ादी
साथ मिला संताप
शोक में बापू।
7.
माटी का पूत
माटी में मिल गया
दिला के जीत।
8.
निहत्था लड़ा
अस्सी साल का बूढ़ा,
कभी न हारा।
9.
अकेला बढ़ा
कारवाँ साथ चला
आख़िर जीता।
10.
सादा जीवन
कड़ा अनुशासन
बापू की सीख।
- जेन्नी शबनम (2. 10. 2020)
_______________________