दुःख (10 हाइकु)
***
1.
दुःख का पारा
सातवें आसमाँ पे
सातवें आसमाँ पे
मन झुलसा।
2.
दुःख का लड्डु
रोज़-रोज़ यूँ खाना
बड़ा ही भारी।
3.
दुःख की नदी
बेखटके दौड़ती
बेखटके दौड़ती
बे रोक-टोक।
4.
साथी है दुःख
साथ है हरदम
छूटे न दम।
छूटे न दम।
5.
दुःख की वेला
कभी तो गुज़रेगी
कभी तो गुज़रेगी
मन में आस।
6.
दुःख की रोटी
भरपेट है खाई
भरपेट है खाई
फिर भी बची।
7.
दुःख अतिथि
जाने की नहीं तिथि
जाने की नहीं तिथि
बड़ा बेहया।
8.
दुःख की माला
काश ये टूट जाती
काश ये टूट जाती
सुकून पाती।
9.
मस्त झूमता
बड़ा ही मतवाला
बड़ा ही मतवाला
दुःख है योगी।
-जेन्नी शबनम (28.9.2018)
___________________