चाँद-चाँदनी
(चाँद पर 7 हाइकु)
(चाँद पर 7 हाइकु)
*******
1.
तप करताश्मशान में रात को
अघोरी चाँद !
2.
चाँद न आया
इंतज़ार करती
रात परेशाँ !
इंतज़ार करती
रात परेशाँ !
3.
वादाखिलाफ़ी
चाँद ने फिर से की
फिर न आया !
4.
ख़्वाबों में आई
दबे पाँव चाँदनी
बरगलाने ।
दबे पाँव चाँदनी
बरगलाने ।
5.
तमाम रात
आँधियाँ चली, पर
चाँद न उड़ा ।
6.
पूरनमासी
जिनगी में है लाई
पी का सनेस ।
आँधियाँ चली, पर
चाँद न उड़ा ।
6.
पूरनमासी
जिनगी में है लाई
पी का सनेस ।
7.
नशे में धुत्त
लड़खड़ाता चाँद
झील में डूबा ।
लड़खड़ाता चाँद
झील में डूबा ।
- जेन्नी शबनम (11. 4. 2014)
_________________________