सन्नाटे के नाम ख़त (10 हाइकु)
*******
1.
सन्नाटा भागा
चुप्पी ने मौन तोड़ा,
जाने क्या बोला !
2.
कोई न आया
पसरा है सन्नाटा
मन अकेला !
3.
किसे फुर्सत ?
चुप्पी की बात सुने
चुप्पी समझे !
4.
चुप्पी भीतर
सन्नाटा है बाहर
खेलता खेल !
5.
दूर देश में
समुन्दर पार से
चुप्पी है आई !
6.
खत है आया
सन्नाटे के नाम से,
चुप्पी ने भेजा !
7.
बड़ा डराता
ये गहरा सन्नाटा
ज्यों दैत्य काला !
8.
चुप्पी को ओढ़
हँसते ही रहना,
दुनियादारी !
9.
खिंचे सन्नाटे
करते ढ़ेरों बातें
चुप-चुप-से !
10.
क्या हुआ गुम ?
क्यों हुए गुमसुम ?
मन है मौन !
- जेन्नी शबनम (जून 21, 2013)
______________________________