वसंत ऋतु
(वसंत ऋतु पर 4 हाइकु)
(वसंत ऋतु पर 4 हाइकु)
*******
1.
हवा बसंती उड़ा कर ले गई
सोच ठिठुरी !
2.
बसन्ती फूल
चहुँ ओर हैं खिले
ऋतु ने दिए !
3.
वसंत आया
ठंड से था सिकुड़ा
तिमिर भागा !
ठंड से था सिकुड़ा
तिमिर भागा !
4.
उजले पीले
बसंत ने बिखेरे
रंग अनोखे !
- जेन्नी शबनम (4. 2. 2014)
___________________________