तहज़ीब...
*******
तहज़ीब सीखते-सीखते
तहज़ीब सीखते-सीखते
तमीज़ से हँसने का शऊर आ गया
तमीज़ से रोने का हुनर आ गया
नहीं आया तो
तहज़ीब और तमीज़ से
ज़िन्दगी जीना न आया।
- जेन्नी शबनम (13. 5. 2017)
________________________