हरियाली तीज
(तीज पर 5 हाइकु)
1.
(तीज पर 5 हाइकु)
*******
शिव-सा वर
हर नारी की चाह
करती तीज !
2.
मनाए है स्त्री
हरितालिका तीज
पति चिरायु !
3.
करे कामना-
हो अखण्ड सुहाग
मनाए तीज !
4.
सावन आया
पीहर में रौनक
उमड़ पड़ी !
5.
पेड़ों पे झूला
सुहाना है मौसम
खिला सावन !
- जेन्नी शबनम (जुलाई 22, 2012)
___________________________