गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013

381. प्रेम का जादू (वेलेन्टाइन डे पर 7 हाइकु)

प्रेम का जादू 

***

1.
प्रेम का पाग
घीमे-धीमे पकता
जो प्रेम सच्चा। 

2.
ख़ुद में लीन
गिरता-सँभलता
प्रेम अनाड़ी। 

3.
प्रेम का जादू 
सिर चढ़के बोले
जिसको लगे। 

4.
प्रेम की माला 
सब कोई जपता 
प्रेम न बूझा। 

5.
प्रेम की अग्नि 
ऊँच-नीच न देखे 
मन में जले। 

6.
प्रेम का काढ़ा
हर रोग की दवा 
पी लो ज़रा-सा। 

7.
प्रेम बन्धन 
न रस्सी, न साँकल
पर अटूट। 

-जेन्नी शबनम (14.2.2013)
___________________