नूतन साल (नव वर्ष पर 7 हाइकु)
*******
1.
वक़्त सरका
लम्हा भर को रुका
यादें दे गया !
2.
फूल खिलेंगे
तिथियों के बाग़ में
खुशबू देंगे !
3.
फुर्र से उड़ा
पुराना साल, आया
नूतन साल !
4.
एक भी लम्हा
हाथ में न ठहरा
बीते साल का !
5.
मुझ-सा तू भी
हो जाएगा अतीत,
ओ नया साल !
6.
साल यूँ बीता
मानो अपना कोई
हमसे रूठा !
7.
हँसो या रोओ
बीता पूरा बरस
नए को देखो !
- जेन्नी शबनम (1. 1. 2015)
__________________________