मीठी-सी बोली
(हिन्दी दिवस पर 10 हाइकु)
*******
1.
मीठी-सी बोली
मातृभाषा हमारी
ज्यों मिश्री घुली!
2.
हिन्दी है रोती
बेबस व लाचार
बेघर होती!
3.
प्यार चाहती
अपमानित हिन्दी
दुखड़ा रोती!
4.
अंग्रेज़ी भाषा
सर चढ़ के बोले
हिन्दी ग़ुलाम!
5.
विजय-गीत
कभी गाएगी हिन्दी
आस न टूटी!
6.
भाषा लड़ती
अंग्रेज़ी और हिन्दी
कोई न जीती!
7.
जन्मी दो जात
अंग्रेज़ी और हिन्दी
भारत देश!
8.
मन की पीर
किससे कहे हिन्दी
है बेवतन!
9.
हिन्दी से नाता
नौकरी मिले कैसे
बड़ी है बाधा!
10.
हमारी हिन्दी
पहचान मिलेगी
आस में बैठी!
- जेन्नी शबनम (14. 9. 2018)
______________________________ _