गुमसुम ये हवा
(स्त्री पर 7 हाइकु)
*******
1.
गाती है गीत
गुमसुम ये हवा
नारी की व्यथा !
2.
रोज़ सोचती
बदलेगी किस्मत
हारी औरत !
3.
खूब हँसती
खुद को ही कोसती
दर्द ढाँपती !
4.
रोज़ ब रोज़
ख़ाक होती ज़िन्दगी
औरत बंदी !
5.
जीतनी होगी
युगों पुरानी जंग
औरतें जागी !
6.
बहुत दूर
आसमान ख़्वाबों का
स्त्रियों का सच !
7. जीत न पाई
ज़िन्दगी की लड़ाई
मौन स्वीकार !
- जेन्नी शबनम (8. 3. 2014)
______________________________
(स्त्री पर 7 हाइकु)
*******
1.
गाती है गीत
गुमसुम ये हवा
नारी की व्यथा !
2.
रोज़ सोचती
बदलेगी किस्मत
हारी औरत !
3.
खूब हँसती
खुद को ही कोसती
दर्द ढाँपती !
4.
रोज़ ब रोज़
ख़ाक होती ज़िन्दगी
औरत बंदी !
5.
जीतनी होगी
युगों पुरानी जंग
औरतें जागी !
6.
बहुत दूर
आसमान ख़्वाबों का
स्त्रियों का सच !
7. जीत न पाई
ज़िन्दगी की लड़ाई
मौन स्वीकार !
- जेन्नी शबनम (8. 3. 2014)
______________________________