ज़ख़्मी पहर...
*******
वक़्त का एक ज़ख़्मी पहर
लहू संग ज़ेहन में समा कर
जकड़ लिया है मेरी सोच !
कुछ बोलूँ
वो पहर अपने ज़ख़्म से
रंग देता है मेरे हर्फ़ !
चाहती हूँ,
कभी किसी वक़्त कह पाऊँ
कुछ रूमानी
कुछ रूहानी-सी बात !
पर नहीं
शायद कभी नहीं
ज़ख़्मी वक़्त से
मुक्ति नहीं !
नहीं कह पाऊँगी
ऐसे अल्फ़ाज़
जो किसी को बना दे मेरा
और पा सकूँ
कोई सुखद एहसास !
- जेन्नी शबनम (31. 12. 2010)
_______________________________________
*******
वक़्त का एक ज़ख़्मी पहर
लहू संग ज़ेहन में समा कर
जकड़ लिया है मेरी सोच !
कुछ बोलूँ
वो पहर अपने ज़ख़्म से
रंग देता है मेरे हर्फ़ !
चाहती हूँ,
कभी किसी वक़्त कह पाऊँ
कुछ रूमानी
कुछ रूहानी-सी बात !
पर नहीं
शायद कभी नहीं
ज़ख़्मी वक़्त से
मुक्ति नहीं !
नहीं कह पाऊँगी
ऐसे अल्फ़ाज़
जो किसी को बना दे मेरा
और पा सकूँ
कोई सुखद एहसास !
- जेन्नी शबनम (31. 12. 2010)
_______________________________________