ओ मेरे बाबा
(पितृ-दिवस पर 5 हाइकु)
1.
ओ मेरे बाबा !
2.
3.
4.
5.
(पितृ-दिवस पर 5 हाइकु)
*******
1.
तुम हो गए स्वप्न
छोड़ जो गए |
2.
बेटी का बाबा
गर साथ न छूटे
देता हौसला |
3.
तोतली बोली
जो बिटिया ने बोली
निहाल बाबा |
4.
बाबा तो गए
अब किससे रूठूँ
कौन मनाए?
5.
सिर पे छाँव
कोई भी हो मौसम
बाबा आकाश |
- जेन्नी शबनम (जून 17, 2012)
_______________________________