नियति-चक्र
(10 हाइकु)
*******
1.
अपनी सुने
नियति मगरूर,
मैं मजबूर !
मैं मजबूर !
2.
बदनीयत
नियति की नीयत,
जाल बिछाती !
3.
स्वाँग करती
साथी बन खेलती,
धूर्त नियति !
धूर्त नियति !
4.
नही सुनती
करबद्ध विनती,
ज़िद्दी नियति !
करबद्ध विनती,
ज़िद्दी नियति !
5.
कैसे परखें
नियति का लेखा
है अनदेखा !
6.
खेल दिखाती
मनमर्जी करती
दम्भी नियति !
7.
दुःख देकर
अट्टहास है करती
क्रोधी नियती !
8.
नियती-चक्र
सुख दुःख का वक्र,
हम हैं मौन !
9.
कैसी नियती ?
चुप भाग्य विधाता,
कौन अपना ?
10.
जादू की छड़ी
नियती ने घुमाई
खुशियाँ आई !
- जेन्नी शबनम (25. 10. 2015)
______________________________ __