गौरैया (हाइकु)
1.
क्यों नहीं आती
तू कहाँ चली गई?
याद है आती।
2.
नन्ही-सी जान
फुदक फुदकके
नाच दिखाती।
3.
प्यारी गौरैया
बचपन की सखा
मुझे भूली वो।
4.
छोटी गौरैया
चीं चीं चीं चहकके
हमें लुभाती।
5.
गौरैया लुप्त,
तकनीकी प्रगति
बनी दुश्मन।
6.
रोई तो होगी
अपने छूटे होंगे
गौरैया मूक।
7.
फिर से आओ
अँगना चहकाओ
सब है सूना।
8.
गौरैया दुःखी
न अटारी न वन
नहीं ठिकाना।
9.
गौरैया प्यारी
प्रदूषण से हारी
वो लुप्त हुई।
10.
मेरी गौरैया
आओ न बतियाएँ
सुख व दुःख।
- जेन्नी शबनम (20.3.25)
(विश्व गौरैया दिवस)
____________________
1 टिप्पणी:
सुन्दर
एक टिप्पणी भेजें