बुधवार, 19 अक्तूबर 2011

293. ज़िन्दगी (तुकांत)

ज़िन्दगी

*******

ज़िन्दगी तेरी सोहबत में, जीने को मन करता है 
चलते हैं कहीं दूर कि, दुनिया से डर लगता है। 

हर शाम जब अँधेरे, छीनते हैं मेरा सुकून
तेरे साथ ऐ ज़िन्दगी, मर जाने को जी करता है। 

अब के जो मिलना, संग कुछ दूर चलना
ढलती उमर में, तन्हाई से डर लगता है। 

आस टूटी नहीं, तुझसे शिकवा भी है
ग़र तू साथ नहीं, फिर भ्रम क्यों देता है। 

'शब' कहती थी कल, ऐ ज़िन्दगी तुझसे
छोड़ते नहीं हाथ, जब कोई पकड़ता है। 

ऐ ज़िन्दगी, अब यहीं ठहर जा
तुझ संग जीने को, मन करता है। 

- जेन्नी शबनम (16. 10. 2011)
________________________

17 टिप्‍पणियां:

विभूति" ने कहा…

अच्छी रचना....

रविकर ने कहा…

रचना चर्चा-मंच पर, शोभित सब उत्कृष्ट |
संग में परिचय-श्रृंखला, करती हैं आकृष्ट |

शुक्रवारीय चर्चा मंच
http://charchamanch.blogspot.com/

रश्मि प्रभा... ने कहा…

शब' कहती थी कल
ऐ ज़िन्दगी तुझसे
छोड़ते नहीं हाथ
जब कोई पकड़ता है !
ऐ ज़िन्दगी
अब यहीं ठहर जा
तुझ संग जीने को
मन करता है !
....
ना रोको ज़िन्दगी को यूँ अपने पास
ठहरी ज़िन्दगी मौत से भी बदतर होती है...

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

shukriya Sushma ji, Ravikar ji.

Rashmi ji,
sahi kaha ruki hui zindagi maot se bhi badtar hai. par zindagi mile to hin na ruke. kuchh pal ko milti kho jaati, agar zindagi ke saath maut bhi mile to manzoor hai. shukriya saarthak pratikriya ke liye.

Maheshwari kaneri ने कहा…

बहुत गहन अनुभूति लिए सुन्दर प्रस्तुति..दीपावली की शुभकामनाएं....

Pallavi saxena ने कहा…

वाह...आपकी यह रचना पढ़कर एक पूरना हिन्दी फिल्मी गीत याद आया "ज़िंदगी कैसी है पहली हाय कभी यह हसाये कभी यह रुलाये"

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
--
यहाँ पर ब्रॉडबैंड की कोई केबिल खराब हो गई है इसलिए नेट की स्पीड बहत स्लो है।
सुना है बैंगलौर से केबिल लेकर तकनीनिशियन आयेंगे तभी नेट सही चलेगा।
तब तक जितने ब्लॉग खुलेंगे उन पर तो धीरे-धीरे जाऊँगा ही!

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

बहुत ही खूबसूरत कविता डॉ० जेन्नी शबनम जी बहुत -बहुत बधाई और शुभकामनायें

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

बहुत ही खूबसूरत कविता डॉ० जेन्नी शबनम जी बहुत -बहुत बधाई और शुभकामनायें

प्रेम सरोवर ने कहा…

ऐ ज़िन्दगी
अब यहीं ठहर जा
तुझ संग जीने को
मन करता है !

बहुत ही भावुक कर देने वीली प्रस्तुति ।।आपता प्रेम सरोवर पर इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

virendra sharma ने कहा…

ऐ ज़िन्दगी
अब यहीं ठहर जा
तुझ संग जीने को
मन करता है !
बहुत सुन्दर प्रस्तुति अभावों को कुरेदती सी .दिवाली मुबारक आपको .

kanu..... ने कहा…

तुझसे शिकवा भी है
ग़र तू साथ नहीं
फिर भ्रम क्यों देता है?
jindagi ki kashmakash...
pahli baar aapke blog par aana hua.aakar bahut khushi hui

दिगम्बर नासवा ने कहा…

क्या बात है ... कमाल की लाइनें हैं ... मन में उतर जाती हैं ..

Nidhi ने कहा…

'शब' कहती थी कल
ऐ ज़िन्दगी तुझसे
छोड़ते नहीं हाथ
जब कोई पकड़ता है !
ऐ ज़िन्दगी
अब यहीं ठहर जा
तुझ संग जीने को
मन करता है !
बेहतरीन....!!

***Punam*** ने कहा…

"खुदा की नेमतें हैं ये इबादत की तरह ले लो...
न रोको तुम इसे, ये जिन्दगी भरपूर जी लो तुम !
गयी गर जिन्दगी तो फिर पलट कर ये न आयेगी!!
अभी जी लो,यहीं जी लो,इसे बाँहों में ले लो तुम!"

अनुपमा पाठक ने कहा…

सुन्दर अभिव्यक्ति!

सहज साहित्य ने कहा…

जेन्नी शबनम जी आपकी ये पंक्तियाँ तो हर दिल के बहुत नज़दीक की बात कहती हैं
हर शाम जब अँधेरे
छीनते हैं मेरा सुकून
तेरे साथ ऐ ज़िन्दगी
मर जाने को जी करता है !
अब के जो मिलना
संग कुछ दूर चलना
ढलती उमर में
तन्हाई से डर लगता है !